लातेहार। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन के साथ ही बसंत पंचमी उत्सव संपन्न हो गया. गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया.
Advertiement
श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष फिर आने का न्यौता दे कर माता सरस्वती को नम आंखों से विदा किया. इससे पहले सभी संस्थान व समुदायों में हवन व पूर्णाहुति की गयी.
Advertiement
शहर के चिल्ड्रेंस कान्वेंट,लातेहार पब्लिक स्कूल, चेतना इंटरनेशनल स्कूल, जिला मुख्यमंत्री उत्कष्ट बालिका विद्यालय और जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्टेडियम), कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय समेंत विभिन्न शैक्षणिक संस्थान कोचिंग सेंटरों में स्थापित प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया.
Advertiement
इसके अलावा शहर के थाना चौक स्थित ज्योति समुदाय, शहीद चौक स्थित दीपक समुदाय, नागर चौक स्थित नागर संघ, बाइपास चौक के टैगोर विला आदि संघ व समुदायों की प्रतिमाओं का विसर्जन भी गाजे -बाजे के साथ किया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को अबीर भी लगाया और गीतों के धुन पर जम कर थिरके. शहर के मुख्य पथ में भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित बड़ा तालाब में प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया.