राज्य
निर्धारित समय पर कार्यालय आयें, लोगों की समस्यायें निपटायें: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने अधिकारी व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने एवं आम लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का निर्देश दिया है. बुधवार को उपायुक्त जिले के बालुमाथ प्रखंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठकें करने एवं व्यवस्थाओं एवं कर्मियों के कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. बुधवार को उपायुक्त जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों के बालुमाथ प्रखंड पहुंचे थे. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंंड व अंचल कार्यालय, बालूमाथ द्वारा किये जा रहे कार्य एवं अभिलेखों संधारण की जांच की.
विज्ञापन
उपायुक्त ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सेरेगड़ा का निरीक्षण किया. बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर में स्वच्छता, भोजन, विद्युत, पेयजल समेंत अन्य मूलभूत सुविधाओं का आंकलन किया.

इसके बाद उपायुक्त ने पंचायत सचिवालय, सेरेगड़ा पहुंचे. यहां उन्होने आम लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
विज्ञापन
उप स्वास्थ्य केन्द्र, सेरेगड़ा के निरीक्षण के दौरान उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होने केंद्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. सेरेगड़ा में उन्होने जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. लाभुकों को दी जा रही सामग्रियों का वजन कराया. उपायुक्त ने आंगनबाडी केन्द्र, सेरेगड़ा का भी निरीक्षण किया. छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी ली. उपायुक्त ने बालूमाथ प्रखंड का भ्रमण कर मनरेगा, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त के द्वारा छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
विज्ञापन
