लातेहार। जिला कांग्रेस कमिटि के तत्वावधान में अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ में शुक्रवार को समाहरणालय गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व लातेहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव ने किया.
विज्ञापन
इस दौरान कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, मोदी सरकार हाय हाय, मोदी- ट्रम्प की यारी देश पर परी भारी आदि के नारे लगाये. जिला कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव ने कहा कि अमेरिका सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण उत्पन्न संकट ट्रम्प सरकार द्वारा लाया गया है.
विज्ञापन
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों के साथ अचानक अन्यायपूर्ण व्यहवार किया है. उसे देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. भारत में अमेरिका के जहाज को मोदी सरकार ने उतरने दिया है. भारतीय नागरिकों के हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ियाँ पहनाकर अमेरिका की सरकार ने भेजा है् यह काफी निंदनीय है् देश इसे माफ नहीं करेगा. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल इस्तीफा की मांग की.
विज्ञापन
मनिका विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता हरिशंकर यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार देश को बताए कि इस मामले की लीपापोती क्यों करना चाहते हैं. अखािर मोदी व ट्रंंप की यारी का राज क्या है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले में संसद में सफाई दें या फिर अपने पद से इस्तीफा दें.
विज्ञापन
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि अमेरिका सरकार के इस कार्रवाई के खिलाफ अगर मोदी सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी. मौके पर कांग्रेस नेता अधिवक्ता वृंद बिहारी यादव, युवा कांग्रेस लातेहार विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन टिंकू, ज्योति प्रकाश दुबे, हसमद अंसारी, मनोज पासवान, वाजिद अंसारी, प्रदीप यादव, फूलचंद यादव, दानिश अंसारी ,नागेश्वर यादव, गुडु दुबे,जाहिद अंसारी आदि मौजूद थे.