राज्य
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया


उन्होने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे जिले में संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम चलाया जा रहा है और पंचायत स्तरीय कमिटियों का गठन किया जा रहा है. उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे जिले मे कांग्रेस सशक्त हो कर उभर रहा है और कांग्रेस को क्षेत्र में अपार समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कांग्रेस के नीति सिद्धांतो को जन जन और गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूरे देश में अपार समर्थन मिल रहा है. बिहार के वोट अधिकार यात्रा में भी राहुल गांधी को अपार स्नेह और जनसमर्थन मिला.
उन्होने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश से एनडीए का सफाया हो जायेगा और इंडी गठबंधन सरकार बनायेगी. बिहार की जनता ने इस बार पूरा सरकार परिवर्तन करने का पूरा मूड बना लिया है. उन्होने बिहार चुनाव की तैयारियों में लग जाने की अपील की. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, युवा जिला अध्यक्ष अमीत यादव और साजन कुमार आदि मौजूद थे.