बालूमाथ (लातेहार)। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शेरेगडा में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. नवयुवक संघ द्वारा संचालित इस टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव को बनाया गया है. प्रभारी सुनील यादव, सचिव की जिम्मेवारी संदीप यादव को दिया गया है. सदस्य के रूप में हेमंत यादव, अभिषेक यादव, संदीप गुप्ता, मो नेमतुल्ला, शेख अब्दुल्ला, सौरभ सिंह, महेश यादव, शशिकांत, चंदन यादव, मुकेश यादव शामिल किए गए हैं. इस संबंध मे जानकारी देते हुए प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा. टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को भी इकतीस हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त मैन ऑफ मैच व टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज देकर पुरस्कृत किया जाएगा. सुनील यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शेरेगड़ा मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व अन्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने खेल व क्रिकेटप्रेमियों से उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई का आह्वान किया है.