pलातेहार। डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार परिवार ने विश्व शांति यज्ञ हवन कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई. प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने बताया कि राष्ट्र एवं सामाजिक उत्थान के लिए डीएवी स्कूल परिवार के द्वारा वैदिक हवन और विश्व शांति यज्ञ की श्रृंखला जो बीते वर्ष शुरू की गई थी.
Advertisement
लातेहार जिले के पहाड़पुरी क्षेत्र में आयोजित विश्व शांति यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में अभिभावक प्रतिनिधि लाल आशीष नाथ शाहदेव ने भाग लिया. सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने संगीत शिक्षक सूरज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक हवन प्रारंभ किया. इसके बाद आर्य समाज के भजनों से वातावरण संगीतमय और पवित्र हो गया. Advertisement
उपस्थित आगंतुक अतिथि डॉ नरेश पांडेय, संजय कुमार तिवारी ,मनोज पांडेय, संदीप तिवारी, ने कहा कि डीएवी विद्यालय परिवार की यह ‘विश्व शांति यज्ञ’ श्रृंखला की शुरुआत काफी सराहनीय और प्रशंसनीय है. समस्त विश्व में प्रकृति भी यज्ञ में जुटी हुई है. यह यज्ञ ही प्रकृति को सदा नवीन बनाए रखता है. इस तरह के सामाजिक आयोजनों से समाज को सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है.
Advertisement
उन्होंने कहा कि यज्ञ हमें यह बतलाता है कि हमें समाज में किस प्रकार परोपकार और परकल्याण की भावना के साथ एकता के साथ रहना है. विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने उपस्थित नागरिकों एवं विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ प्रकृति का आधार बिंदु है. इस कथन को साकार करने एवं मानव जीवन के उद्देश्य की पूर्ति हेतु ‘विश्व शांति यज्ञ’ की श्रृंखला की शुरूआत की गई है जो निरंतर जारी रहेगा.
Advertisement
बातचीत के दौरान विद्यालय के नामांकन प्रभारी ने जानकारी दिया कि नए शैक्षणिक सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं ,कर्मचारी, बच्चे सहित कई अभिभावक आगंतुक उपस्थित थे.