LPS
alisha
लातेहार

कुजरूम एवं लाटू गांवो के ग्रामीणों के पुनर्वासन को ले कर डीसी ने की बैठक की

लातेहार। पलामू टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में अवस्थित कुजरूम एवं लाटू गांवो के ग्रामीणों के पुनर्वास कराया जाना है. प्रशासन के इन ग्रामीणों को सरयू प्रखंड के चोरहा पंचायत के लाई एवं पाइलापत्थर गांव में पुनर्वासित किया जायेगा. इसे ले कर शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गारू प्रखंड के मारोमार स्थित विश्रामागार में पीटीआर व जिले के आला अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी.

विज्ञापन

बैठक में पुनर्वासित किये जाने वाले परिवारों को भूमि एवं मुआवजा की राशि उपलब्ध कराये जाने को ले कर विभिन्न पहलूओं पर चर्चा किया गया. बैठक में पुनर्वास के लिए चयनित गांव में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया.

विज्ञापन

उपायुक्‍त ने इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयू को शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया.

विज्ञापनchamparan meat .jpeg new

बैठक में पीटीआर के उतरी प्रमंडल कोर एरिया के प निदेशक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गारू, सरयू, बरवाडीह व अंचल अधिकारी बरवाडीह मौजूद थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button