राज्य
डीएवी स्कूल के पूर्वी जोन के संस्थापक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनायी गयी
लातेहार। डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में गुरूवार को डीएवी स्कूल पूर्वी जोन के संस्थापक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के संस्कृत आचार्य दयानंद मिश्रा के सानिध्य में दैनिक प्रार्थना सभा में वैदिक हवन का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने महात्मा ग्रोवर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री सहाय ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर कई दृष्टिकोण से महात्मा गांधी के समरूप थे. अपने सादा जीवन उच्च विचार के मूलमंत्र से महात्मा ग्रोवर ने झारखंड ,बिहार, प.बंगाल, यूपी प्रांत में लगभग 200 डीएवी विद्यालयों की स्थापना की.
विज्ञापन
अतीत की भावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने इस देव तुल्य महान आत्मा का जीता जागता स्वरूप देखा है. उनके साथ बहुमूल्य क्षण बिताया है और उनकी कार्यशैली और कार्य अनुभव से असीम ऊर्जा स्रोत प्राप्त किया है.
विज्ञापन
एक साधारण रूपी व्यक्तित्व ने अथक परिश्रम ,कुशल व्यवहार और दृढ़ संकल्प से समाज में शिक्षा का अलख जगाया और डीएवी के इतिहास में अपने नाम को स्वर्णाक्षरों से सुशोभित किया है.
विज्ञापन
उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से ये आह्वान किया कि हम सब आर्य बनें, श्रेष्ठ बने और शिक्षा और वैदिक संस्कृति का ज्योत निरंतर अविराम जलाते रहें एवं राष्ट्रीय मानचित्र पर डीएवी का पताका लहराते रहें. विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक शौविक शॉ ने मंच संचालन किया. उन्होने महात्मा ग्रोवर जीवनी से छात्रों को अवगत कराया. शिक्षक सुशील दुबे ने महात्मा की जीवन शैली पर प्रकाश डाला.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



