


आदर्श रवि राज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी बातों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और घाट की मरम्मत करवाई जाएगी. इसी क्रम में उन्होंने चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी. बीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए चकला पंचायत की मुखिया को फोन कर घाट को दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुखिया रंजीता एक्का ने छठ तालाब को दुरुस्त करवाने पर पहल करने की बात कही. छठ घाट में विधायक प्रतिनिधि के साथ कृष्णा कुमार, टिंकू वर्मा, राहुल नायक समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे. 