LPS
alisha
राज्‍यलातेहार

व्‍यवसायिक कर जमा करने में सूद माफ करने की मांग

चैंबर ऑफ कामर्स के उपाध्‍यक्ष ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

लातेहार, 19 दिसंबर। चैंबर ऑफ कामर्स, लातेहार के उपाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार ने व्‍यवसायिक कर जमा करने में सूद माफ करने की मांग की है. इसे ले कर श्री कुमार ने वित्त मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्‍होने अपने ज्ञापन में कहा है कि वाणिज्‍य कर विभाग के द्वारा सभी व्‍यवसायियों को वाणिज्‍य कर जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन्‍होने कहा है कि कर जमा करने के वक्‍त वाणिज्‍य-कर की वेबसाईट पर की मूल राशि से पांच से दस गुणा तक ब्‍याज की गणना की जा रही है. ऐसा कर के व्‍यसायियों पर अतिरिक्‍त बोझ डाला जा रहा है. इससे प्रदेश के व्‍यवसायियों में रोष व असंतोष है. श्री कुमार ने वैट क तरह व्‍यवसायिक-कर में भी ब्‍याज में छूट देने की अपील झारखंड सरकार से की है. उन्‍होने आगामी 31 मार्च तक पूर्व के बकाया जमा करने वाले व्‍यवसायियों के ब्‍याज में छूट देने के लिए योजना लाने की मांग की है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

latehar tuirism
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button