लातेहार। झारखंंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को लातेहार दौरे में थी. इसी क्रम में प्रखंड के जालिम खुर्द लैंपस को खुलवाने की मांग स्थानीय जन प्रतिनिधियों कृषि मंत्री की. भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू, सुबोध सिंह, नीरज सिंह व प्रदीप उरांव समेत कई किसानो ने बताया कि इस वर्ष जालिम खुर्द का धान अधिप्राप्ति केंद्र अभी तक नहीं खुला पाया है.
Advertisement
जबकि सैकड़ो एकड़ भूमि पर किसानों के द्वारा इस वर्ष जालिम पंचायत मे धान की अचछी फसल का उत्पादन किया गया है. परंतु लैंपस नहीं खुलने से किसान औने पौने दाम मे धान को बाजार के व्यापारी से बेचने को मजबूर हैं. किसानों ने कहा कि अगर समय पर धान अधिप्राप्ति केंद्र खुल जाता है तो आसपास के किसानों को धान बेचने में काफी सहूलियत होगी.
Advertisement
किसानों ने बताया कि जिला के आला अधिकारियों को भी आवेदन देकर इस मामले से अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक केंद्र खोलने के लिए तक कोई पहल नहीं की गई. ज्ञापन सौंपने वालों में मारवाड़ी उरांव, सुबोध सिंह, संतोष सिंह, सुनैना देवी, मीना कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप उरांव, रविंद्र सिंह, राजेश सिंह व रोशन सिंह कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.