LPS
alisha
लातेहार

उपायुक्‍त ने मिशन वात्‍सल्‍य की समीक्षा की

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्‍यक्षता में गुरूवार को मिशन वात्सल्य’ के तहत प्रायोजन एवं पालन-पोषण देखरेख अनुमोदन समिति (एसएफसीएसी) की बैठक आयोजित की गयी.

विज्ञापन

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत प्रायोजन एवं पालन पोषण देखभाल अनुमोदन समिति के द्वारा एकल माता के बच्चों, अनाथ बच्चों, एचआईवी पीड़ित के बच्चों व दिव्यांगजनो के बच्चों को चार हजार रूपये प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग दिया जाता है. इसका लाभ तीन वर्ष या बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक लाभ दिया जाता है. वर्तमान में उक्त योजना से 209 बच्चे लाभ प्राप्त कर रहे है.

विज्ञापन

बैठक में समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए कुल 37 आवेदन प्रस्तुत किया गया. प्रस्तावित कुल 37 आवेदनों को समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया. जिनमें देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी के अलावा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button