


कार्यक्रम का संचालन बीपीओ कुमार चंदेल ने किया. अपर समाहर्ता श्री रविदास ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता और उपस्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) की शुरुआत की गई है. अभिभावक और शिक्षक के सामूहिक प्रयास से ही विद्यालय तथा यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं का विकास हो सकता है. अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए नियमित रूप से स्कूल भेंजे ताकि बच्चे का परीक्षाफल उत्कृष्ट हो.
संवाद में अभिभावकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एनएच के किनारे स्कूल है स्कूल और मैदान की बांउड्री नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, सड़क पर बच्चों के साथ दुर्घटना भी हो चुकी है. सड़क में ब्रेकर नहीं रहने से चार पहिया और दो पहिया वाहन काफी तेज गति से परिचालन करते हैं. इस पर श्री रविदास ने उपायुक्त तक समस्याओं को पहुंचने की बात कही. अितिथयों को सम्मानित किया गया. मौके पर अंचल पदाधिकारी सुमित कुमार झा, शिक्षक शील वंन्दना बारला, मंहगु उरांव, संजय उरांव, रंथु उरांव, आनंदी तिग्गा, अनीता कुमारी, चाजरेन, बिमला देवी, स्वेता कुमारी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष महरंग गंझु, उपाध्यक्ष रींकी देवी, सदस्य सोनी देवी, रेनू देवी आदि मौजूद थे. 