सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में लातेहार थाना के पुअनि विक्रांत कुमार उपाध्याय व भागीरथ पासवान, एसटी/एससी थाना प्रभारी, पुअनि रंजन कुमार पासवान, राजा दिलावर व सअनि कुबेर प्रसाद देव साथ सशस्त्र बल शामिल थे. छापामारी टीम एस्सार पेट्रोल पंंप के सामने दुबे लाईन होटल के पास पहुंचीं.