Ashish Tagore
Latehar, 30 Nov. 2024
कहते हैं कि दिल में दूसरों के लिए उपकार एवं मदद करने की भावना हो तो दूरी उसके बीच आड़े नहीं आती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिले के चंदवा निवासी कुमार नवनीत ने. नवनीत ने शनिवार को रांची पहुंचकर रक्तदान किया. बता दें कि लातेहार के पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद की बहन प्रतिमा देवी (47) का एक पैर कुछ दिन पूर्व गिरकर पैर टूट गया था. काफी खून बह जाने के कारण कारण चिकित्सकों ने अविलंद एक यूनिट रक्त की नितांत आवश्यकता बतायी.
Advertisement
इस बात की जानकारी मिलने पर कुमार नवनीत चंदवा से रांची पहुंच कर रक्तदान किया. बता दें कि कुमार नवनीत हर नियमित अंतराल में रक्तदान करते हैं. उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है. आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बच सकती है. उन्होने कहा कि यह एक भ्रांति है कि रक्तदान करने से मनुष्य कमजोर होता है, वरन रक्तदान करने से कई बीमारियों का पता पहले ही चल जाता है. कुमार नवनीत ब्लड डोनर एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य हैं. उन्होने दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की. कहा कि जन्म दिन या किसी अन्य शुभ मौके पर रक्तदान कर उस दिन को यादगार बना सकते हैं.