30 नवंबर को जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी मां की पहली पुण्य तिथि थी. इस अवसर पर उन्होने जिला मुख्यालय के केश्वर आहर रोड मे अवस्थित रोज बाल गृह मे अनाथ बच्चों के बीच फल फ्रूट व अन्य खाद्य सामग्रियों वितरण किया. उपहार पा कर बच्चों में खासी खुश दिखायी पड़े: जिला परिवहन पदाधिकारी ने बच्चो से कई जानकारी ली. बच्चों ने बाल गृह मे होने वाले प्रार्थना को गाकर खुब प्रभावित किया.
Advertisement
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आज के ही दिन एक वर्ष पूर्व उनकी माता का निधन हो गया था. आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर यहां के बच्चों से मिलने का मौका मिला. उन्होंने अन्य सामर्थ्य लोगों से भी इस तरह के कार्य करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने करकट स्थित वृद्धा आश्रम मे रहने वाले बुजुर्गों के बीच कंंबल और खाद्य सामग्रियों का भी वितरण किया. मौके पर कलिंदर आजाद व तनवीर अहमद समेत परिवहन विभाग एवं बाल गृह के अन्य कर्मी व बच्चे शामिल थे.