लातेहार। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं और जानमाल की क्षति हो रही है. एक जनवरी को बाइक में सवार तीन युवकों की मौत हो गयी थी. उसी दिन बालुमाथ में भी सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल हो गये थे. वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने अब गांधीगिरी का सहारा लिया है.
Advertisement
शुक्रवार को डीटीओ सुरेंद्र कुमार व डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का फूल और मालाओं से स्वागत किया. हाथ जोड़ कर उनसे यातायात नियमो का पालन करने की अपील की. जो दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट और जो चार पहिया चालक बगैर सीट बेल्ट के चल रहे थे, उन्हें फूल की माला पहनायी. यह अभियान जिला मुख्यालय के जिला कंट्रोल रूम के पास चलाया गया.
Advertisement
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन यह अभियान चलाया गया. यातायात के नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए गांधीगीरी के तर्ज पर लोगों को हिदायत दी गयी.
Advertisement
हालांकि वैसे वाहन चालक जो हेलमेट लगाये थे और सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चला रहे थे उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा टीम और जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी शामिल थे.