लातेहार। जिले के बालुमाथ-बारियातू में एकल ग्राम उत्थान फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ 13 फरवरी को किया गया.
Advertisement
लातेहार अंचल अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि एकल ग्रामोंउत्थान फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु एक अहम कदम उठाया गया है. एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने लातेहार जिले में महिला सशक्तिकरण एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया है.
Advertisement
इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस केंद्र में महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और अन्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे अपने परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान कर सकेंगें.
Advertisement
इसके अलावा यह केंद्र महिलाओं के सामाजिक और मानसिक विकास के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
Advertisement
इस अवसर पर एकल ग्रामोंउत्थान फाउंडेशन के प्रकाश महतो, राजनाथ उरांव, निलेश उरांव, शिल्पा कुमारी, विष्णु सिंह, के अलावा लातेहार अंचल सचिव राजेंद्र सिन्हा उर्फ राजू लाल, कोषाध्यक्ष मनमोहन, संच अध्यक्ष पवन कुमार प्रसाद, संरक्षक पुरुषोत्तम शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, राजीव कुमार और बजरंग प्रसाद आदि मौजूद थे.