

लातेहार। रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ -75 पर चंदवा थाना क्षेत्र के देवनद पुल के समीप एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर ( सीजी-12बीजेड-8638) डाल्टनगंज की ओर से रांची की ओर जा रही थी. वाहन में उपर से ह्वाईट सिमेंट की बोरियां लदी थी और उसे उपर से तिरपाल से कवर किया गया था. ट्रैलर के पलटने के बाद लोग उस समय हैरान रह गये जब देखा कि व्हाईट सिमेंट के नीचे अंग्रेजी शराब की बोतलों के कार्टून छिपा कर रखे गये हैं. दुर्घटना के बाद वाहन का चालक और उप चालक मौके से फरार हो गया.




