LPS
alisha
लातेहार

अगर जा रहे हैं लोध फॉल तो यह खबर आपके लिए है

पुलिया को कर दिया गया है ध्‍वस्‍त

Latehar, 15 Dec. 2024

अगर आप झारखंड के सबसे उच्‍चे जलप्रपात लोध फॉल का दीदार करने की सोंच रहे हैं  तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, लोध फॉल जाने वाले मार्ग पर रेगाई चर्च के पास जर्जर पुलिया की पुन: निर्माण के लिए पुलिया को ध्वस्त कर दिया गया है. निर्माण कार्य हेतू सामाग्रियां पुलिया के दोनों ओर गिराया गया है. हालांकि आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण किया है. लेकिन लोगों एवं वाहन चालकों का कहना है कि डायवर्सन बहुत संकीर्ण है. इस कारण बड़ी तो क्‍या छोटी वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया निर्माण में देरी होने से इस डायवर्सन में कभी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. बता दें कि दिसंबर का महीना सैलानियों के लिए खास होता है. नये साल का आगाज एवं पुराने साल को विदायी देने के लिए काफी संख्‍या में लोग लोध फॉल जाते हैं. जब से मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन लोध फॉल घुम कर आये है, तब से यहां इस पथ से पर्यटकों के जाने के वालों की संख्‍या काफी बढ़ गयी है.

Advertisement

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button