


इस अवसर पर मनिका थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास भी उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत है. इसे सहेज कर रखना है. उन्होंने कमिटी के लोगों से उन्होंने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें. अव्यवस्था होने से लोगों को परेशानी होती है. हालांकि मनिका पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी मेले में देखी गई.
मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह एवं उनके कार्यकर्ता मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा का वितरण किया और प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर कांग्रेस लातेहार जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, विश्वनाथ पासवान, मनिका थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, समाजसेवी अख्तर अंसारी, सिंजो पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह, ओम प्रकाश यादव, मिथिलेश पासवान, अजय यादव , दरोगी यादव, गुलाम हुसैन ,तस्लीम अंसारी, समेत कई लोग उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे. 