इस फायरिंग में हाईवा चालक को पेट में गोली लगी है. गोली लगने के बाद हाइवा चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई है. हाइवा चालक ने कहा कि चलती हाइवा में गोलीबारी की गयी और इससे हाइवा पलट गयी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुड़ गई है.