लातेहार। जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटनायें घटती है. यातायात नियमों का पालन करें और खुद एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें. डीटीओ श्री कुमार सड़क सुरक्षा माह के तहत लातेहार मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
उन्होने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के गंभीर और जानलेवा परिणाम भुगतना पड़ सकता है. इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने और लापरवाही से वाहन चलाने से ही सड़क दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने बाइक चालको को हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाइक दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में इजाफा होती है.
Advertisement
उन्होंने शराब पी कर वाहन नहीं चलाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने देने की अपील अभिभावकों से की. कार्यक्रम में गांधी इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा को ले कर जागरूक किया गया.
Advertisement
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार, गाँधी कॉलेज के प्राचार्य दशरथ साहू, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर रवि महलका, दिनेश केशरी और संतोष पांंडेय, ज़िला सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन, आइए ऋषि राज, आईटी सहायक राजेश प्रसाद गुप्ता ने भी सड़क सुरक्षा की जानकारी दी. गांधी इंटर कॉलेज छात्र व छात्राओं को एक दिवसीय सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया. उनके बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया.