गारू(लातेहार)। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ ने 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास आदि की समीक्षा की और योजनाओ को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुकेश प्रसाद , प्रखंड समन्यवक आवास, प्रखंड समन्यवक 15वें वित्त आयोग, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे. बीडीओ अभय कुमार ने बैठक में सभी कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया.