लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के खेलारी सड़क पर एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दादा की मौत हो गई, जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार दोनों दादा पोता मोटरसाइकिल से अपने घर मुरपा से मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया ग्राम के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को अपनी चपेटे में ले लिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
विज्ञापन
यहां डॉ अमरनाथ प्रसाद ने दादा प्रयाग यादव (60) को मृत घोषित कर दिया. पोता सुमीत यादव का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. उसके सिर और पैरों में चोट आई है.
पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.