राज्य
शौच के लिए जंगल गये थे, हाथियों ने कुचल कर मार डाला

लातेहार। शौच के लिए अपने घर के बगल स्थित जंगल में गये एक 72 वर्षीय वृद्ध की हाथियों ने पटक-पटक कर जान ले ली. घटना चंदवा प्रखंड के मरमर गांव की है. मृतक की शिनाख्त मरमर गांव निवासी टकलू गंझू के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार की देर शाम की है.
विज्ञापन
बुधवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लाया गया था. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक का पुत्र विनय गंझू ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके पिता शौच के लिए जंगल की ओर निकले थे. जब काफी देर तक वह नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी. बाद मे पता चला कि जंगल में एक शव पड़ा है और हाथियों ने उसे कुचल दिया है.
विज्ञापन
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार महतो के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. व को पोस्टमार्टम के लिए उसके परिजनों के साथ लातेहार सदर अस्पताल भेजा. विनय ने जिन स्थानों पर हाथियों का जमघट रहता है वहां सूचनापट्ट लगाने की मांग वन विभाग से की है.
विज्ञापन
