लातेहार
जिले में किया जा रहा है स्वास्थ्य मेला का आयोजन
24 जनवरी को बरवाडीह, चंदवा, सरयु व हेरहंज में लगेगा मेला

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत गुरूवार को महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
Advertisement
स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया. उन्हें नि:शुल्क जांच केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच और दवाइयों का वितरण किया गया. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड और परिवार नियोजन की परामर्श दी गयी.
Advertisement
इसके अलावा मेला में मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच, खून, दंत व त्वचा चिकित्सा जांच, मलेरिया और फाइलेरिया, सुगर आदि की जांच की गयी.
Advertisement
उन्हें पोषण, यक्ष्मा, एड्स नियंत्रण और कुष्ठ नियंत्रण की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को धूम्रपान और तंबाकू के सेवन के बुरे प्रभाव की भी जानकारी दी गयी.
Advertisement
स्वास्थ्य मेला में कुल 556 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया है. 24 जनवरी को जिले के बरवाडीह, चंदवा, हेरहंज, सरयू प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230