लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के सांसग पंचायत के तूरी टोला ग्राम में शनिवार की रात हरिमन तूरी के खपरैल में अचानक आग लग गयी. श्री तूरी ने आशंका व्यक्त की कि किसी ने उनके घर में जानबूझ कर आग लगायी है.
Advertisementइस अगलगी में हरिमन तूरी के खपरैल मकान का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया. उन्होने बताया कि इस अगलगी में तकरीबन एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है. तूरी ने बताया कि घर के लोग खाना खा कर सोये थे.
Advertisement
इसी दौरान रात के तरकरीबन 11:30 बजे घर से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गया. इसके बाद उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर आसपास के लोग जमा हो गये.
Advertisement
इस आग में उसके पिता फंस गये थे, लोगों की मदद से उन्हें घर से निकाला गया. उन्हें हल्की चोट भी लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता को जान मारने की नीयत से आग लगायी गयी है. कहा कि अगर समय रहते उन्हे नहीं निकाला जाता तो कुछ भी अनहोनी हो जाती.