लातेहार। चालू वित्तीय वर्ष अगले माह समाप्त होने वाला है. ऐसे में नगर पंचायत लातेहार ने बकाया होल्डिंग टैक्स की राशि वसूली अभियान तेज कर दिया है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत के जन सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार सिंह एवं टैक्स कलेक्टर बिरसा उराव के द्वारा बकायेदारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है.
Advertisement
बकाया होल्डिंग राशि की वसूली करने हेतु डोर टू डोर राशि वसूली की जा रही है. जिन होल्डिंग धारिको के द्वारा अपने घरों की गलत मूल्यांकन कराया है उनके घर का असेसमेंट ( मूल्याकंन) कर हुए राशि वसूली की जा रही है.
Advertisement
नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 50 नए होल्डिंगधारियों को नोटिस निर्गत किया गया है. उन्होने बताया कि होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर बकायेदारों का अकाउंट फ्रीज तथा पानी कनेक्शन भी काटा जा सकता है.
Advertisement
ऐसे बकायादारों को म्युनिसिपल सेवाओं से वंचित रखा जा सकता है. उन्होने वैसे लोग जिन्होने अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया गया है या फिर अपने घरों का असेसमेंट नहीं कराया गया है, उन्हें नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क स्थापित कर होल्डिंग टैक्स की राशि जमा करने की अपील की है.