लातेहार। अगर आप नगर पंचायत क्षेत्र में रहते हैं और नया घर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है. नगर पंचायत क्षेत्र में नया घर बनाने के लिए घर का नक्शा पास कराना आवश्यक है.
Advertisementअगर आप नगर पंचायत से बिना नक्शा पास कराये बना रहे हैं तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है. यहां तक कि आपका घर भी टुट सकता है. इसे ले कर नगर पंचायत अब सख्त हो चला है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें नोटिस भी जारी किया जा रहा है.
Advertisement
नगर प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि कई ऐसे लोगों को नोटिस किया गया है, जो बगैर नक्शा पास कराये नया घर बना रहे हैं. उन्होने बताया कि अगर उन्होने अपने घर का नक्शा पास नहीं कराया तो अगले हफ्ते से कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
यहां तक उनके घर भी तोड़े जा सकते हैं. उन्होने ऐसी किसी कार्रवाई से बचने के लिए अपने घर का नक्शा पास करा लेने की अपील की है.