Ashish Tagore
लातेहार। नये साल पर अगर आप शराब पी कर वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो आपका चालान कट सकता है. अक्सर देखा जाता है कि नये साल पर पहली जनवरी को लोग पिकनिक करते हैं. इनमें कई युवक शराब के नशे में वाहन चलाते मिल जाते हैं. शराब पी कर वाहन चलाने से दुर्घटना की आंशका बढ़ जाती है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय के नेतृत्व में लगतार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
Advertisement
जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) सुरेंद्र कुमार खुद इसकी कमान संभाल रखी है. वे खुद सड़क पर उतर कर वाहनों की जांच कर रहे हैं. रविवार को डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकइयाटांड़ और सोमवार को मनिका थाना के पास दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की. इस दौरान बगैर हेलमेट व सीटबेल्ट चलने वालों का चालान काटा गया.
Advertisement
इसके अलावा शराब पी कर वाहन चलाने (ड्रंक एंड ड्राइव) वालों का ब्रीथ एनालाइज़र से जांच की गयी और एल्कोहल की मात्रा पाये जाने पर उनका भी चालान काटा गया. इस दौरान कुल 86 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें 32 का ऑनलाइन चालान काटा गया और कुल 1,05,500 राशि वसूली गयी.
Advertisement
यातायात नियमों का पालन करें: डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने शुभम संवाद.कॉम से बात करते हुए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होने नये साल में शराब पी कर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी. कहा कि अक्सर देखा गया है कि नये साल में शराब पी कर वाहन चलाने से दुर्घटनायें अधिक होती है. उन्होने वाहनों को गति सीमा के अंदर चलाने एवं हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की बात कही. अपने नाबालिग बच्चों को बाइक आदि चलाने के लिए नहीं देने की अपील की. कहा कि ऐसा पाये जाने पर अभिभावकों पर भी कार्रवाई संभव है.
