लातेहार। प्रखंड संसाधन केंद्र, लातेहार परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संकुल से चयनित रसोइयों ने भाग लिया और विभिन्न व्यंजन बनाये. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, हुंडरू की रसोईया उषा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
विज्ञापन
जबकि मध्य विद्यालय, नावागढ़ की रसोइया सुनीता देवी दूसरे स्थान पर रहीी. प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में शामिल अन्य रसोइयों को भी शॉल भेंट किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पूरी ने रसोईयों की हौसला अफजाई की.
विज्ञापन
मौक पर बीपीओ मनीष, प्रधान लेखापाल गजेंद्र राम, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार, नित्यानंद पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अली अख्तर, चंद्रिका यादव, कायनात परवीन व बलराम सहित कई कर्मी उपस्थित थे.
विज्ञापन
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर हुंडरू विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरा प्रसाद यादव, शिक्षक संजीव कुमार चंद्र, प्रमोद कुमार पांडेय, अध्यक्ष कुसमी देवी, उपाध्यक्ष रीना देवी, संयोजिका प्रमिला देवी, संतोष कुमार मेहता, विजेंद्र उरांव, जितेंद्र उरांव व शांति देवी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने रसोइया उषा देवी को बधाई दी.