लातेहार। सदर प्रखंड के डीही-मुरूप रोड के नावाडीह, पतरातू में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का सैनिक फ्यूल स्टेशन नामक पेट्रोल पंप का उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी व एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह ने संंयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वैदिक मंत्रोच्चरण ब्रजेश मिश्रा ने किया.
विज्ञापन
संबोधित करते हुए पंकज तिवारी ने कहा कि इस सुदूरवर्ती इलाके में पेट्रोल पंप के खुल जाने से इस इलाके के लोगों को पेट्रोल व डीजल लेने के लिए लातेहार और अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा. पंप के संचालक मुरारी साहू व वृंदा पांडेय को उन्होने अपनी शुभकामनायें दी. मुरारी साहू ने कहा कि कंपनी द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं पंप में उपलब्ध रहेगी. ग्राहकों को बेहतर सेवा और सुविधा मुहैया करना उनका लक्ष्य होगा है.
विज्ञापन
समाजसेवी सौरभ सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप के खुलने से इस इलाके में लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य उमर आलम, मनिका विधायक के सरयु प्रखंंड प्रतिनिधि सुनील प्रसाद, कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामिल अंसारी, गंगेश्वर उरांव, ज्योति प्रकाश दुबे, दिनेश पांडेय, संतोष पांडेय व फ़ैज़ अहमद आदि समेंत कई लोगों मौजूद थे.