LPS
alisha
लातेहार

सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहन लगाया तो खैर नहीं

ASHISH TAGORE 

लातेहार। अगर आप अपनी बाइक या कार से शहर में निकले हैं और किसी ऐसे जगह अपनी बाइक व कार पार्क कर देते हैं आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. सड़क सुरक्षा और शहर में आये दिन लगने वाली जाम से निजात पाने के लिए उपायुक्‍त, लातेहार के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

शुक्रवार को नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में  जिला परिवहन कार्यालय एवं नगर पंचायत के द्वारा संयुक्‍त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया. मौके अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व नगर प्रशासक राजीव रंजन मुख्‍य रूप से मौजूद थे.

Advertisement

शहर के धर्मपुर चौक से सर्किट हाउस तक नो पार्किंग एवं सड़क में अनावश्यक रूप से लगाने वाले बस, टेंपो एवं कार चालकों से जुर्माना वसूला गया. बस से दो हजार रूपये, टेंपू, व कार से 55 सौ रूपये जुमार्ना वसूला गया. नगर पंचायत के द्वारा कुल नौ हजार रूपये राजस्‍व की वसूली वाहन जांच के दौरान की गयी.

Advertisement

मौके पर एमवीआई सुनील कुमार, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, अकाउंटेंट राहुल गुप्ता, रोड सेफ्टी के इंजीनियर ऋषि कुमार आदि उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्‍होने आम लोगों से सड़कों पर अनाधिकृत रूप से अपनी वाहनों को नहीं लगाने की अपील की. कहा कि सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहन लगाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button