LPS
alisha
dipak
राज्‍य

फ्लाई ओवर व फुट ब्रिज बनाने की मांग को लेकर जमीन समाधि सत्‍याग्रह शुरू

लातेहार। फ्लाई ओवर व फुट ब्रिज बनाने की मांग को चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय के समीप स्‍थानीय किसानों ने अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया गया है. इसका नेतृत्‍व पंचायत समिति सदस्‍य अयूब खान कर रहे हैं. इस सत्याग्रह में किसान गढ्ढे में अपने आधे शरीर को जिंदा दफन कर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सत्‍याग्रह टोरी-चंदवा एनएच 99 फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण शुरू कराने की मांग को ले कर किया जा रहा है.

विज्ञापन

श्री खान ने बताया कि टोरी-चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए तीन अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी के हाथों इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था. लेकिन तकरीबन चार वर्ष पूरे होने को हैं, अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.  उन्‍होने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर विधानसभा बजट सत्र में इस मामले पर चर्चा करने की मांग मुख्‍यमंत्री से किया. स्थानीय विधायक और सांसद से भी किसानों ने इस समस्‍या का समाधान कराने की मांग की है.

विज्ञापन

फ्लाई ओवरब्रिज के लिए करीब सात बार टेंडर निकाला जा चुका है् इस परियोजना के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है, बावजद इसके निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.  श्री खान ने कहा कि एनएच पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग होने और व्यस्त रेलमार्ग के कारण फाटक जाम में घंटों फंसे रहते हैं. कई बार मरीज लिए एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है.

विज्ञापन

कई लोगों की मौत फाटक पर ही हो गयी है. चार पहिया वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रहती हैं. इसके अलावा छात्र-छात्राएं टाईम पर स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं.  उन्‍होने आगे बताया कि टोरी स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज का कार्य करीब चार माह से बंद है.

विज्ञापन

rani

रेलवे अधिकारियों की उदासीनता के कारण फुट ब्रिज नहीं होने से छात्र छात्राओं को रेलवे लाइन पार कर जान जोखिम में डालकर घर से स्कूल जाना आना पड़ता है. प्रदर्शन में  ग्राम प्रधान पचु गंझु, वार्ड सदस्य जमरुल खान, किसान साजीद खान, सनिका मुंडा आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button