SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मेलन कल नेतरहाट में

सूबे वित्त मंत्री व अजजा मंत्री लेगें भाग

महुआडांड़(लातेहार)। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के तत्वावधान में छह नवंबर 2025 को नेतरहाट स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान एवं समाज में स्वाभिमान के साथ जीने के अधिकार के सवाल को लेकर सम्मेलन एवं झारखंड आंदोलनकारी अमर पुरोधा,अजीत तिग्गा की पुण्यतिथि सभा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा, विधायक रामचंद्र सिंह,संगीत नाटक अकादमी के सदस्य नंदलाल नायक, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजन क्षीरसागर तथा पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता भाग लेंगे. मौके पर वन अतिथियों के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण आंदोलनकारियों को सम्मन तथा वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा.उक्त जानकारी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि छह नवंबर को आयोजित नेतरहाट के कार्यक्रम झारखंड आंदोलनकारियों के लिए ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण होंगे. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के लगभग तीन हजार आंदोलनकारी भाग लेंगे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button