लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंंड के कामता से सेरक तक पथ की विषेश मरम्मती कार्य का जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने निरीक्षण किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और मुखिया नरेश भगत मौजूद थे. अध्यक्ष को ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य मे व्यापक अनियमितता बरती जा रही है.
Advertisement
झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत यह कार्य कराया जा रहा है. साढ़े 12 किलोमीटर मरम्मती का काम किया जाना है. 27 जनवरी को इसका शिलान्यास किया गया था. निरीक्षण के बाद जिप अध्यक्ष ने बताया कि सुदूरवर्ती इलाकों से गुजर रहे पथ मरम्मती कार्य में उपयोग किए जाने वाले गिट्टी मशाला व अन्य सामग्री की मात्रा काफी कम कर दी गई है.
Advertisement
सड़क में पानी की छिड़काव भी ठीक से नहीं किया जा रहा है. जो सामग्री लगाए जा रहे हैं वह भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं है, ऐसे में सड़क काफी कमजोर होगी. इस कार्य से संबंधित जेई कहीं दिखाई नहीं देते हैं इसके कारण कार्य जैसे तैसे कराया जा रहा है. ठेकेदार के द्वारा प्राक्कलन की अनदेखी कर सड़क को बगैर गुणवत्ता के बनाया जा रहा है. जिप अध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों से पत्राचार करने की बात कही है.