लातेहार। पथ निर्माण विभाग के द्वारा बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के मुरलीधर चौरसिया के घर के पास से नदी तट तक नाला निर्माण कराया जायेगा. सोमवार को जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर व विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू) ने संयुक्त रूप से इसका शिलन्यास किया.
विज्ञापन
मौके परपंडित डी मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया. अतिथियों ने शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. जिला परिषद सदस्य ने कहा की यहां लंबे समय से नाला निर्माण की मांग की जा रही थी. बारिश के मौसम में बरसात के पानी के साथ गंदा पानी घरों में घुस जाता था. लोगों की मांग पर विधायक रामचंद्र सिंह ने पथ निर्माण विभाग को नाला निर्माण की अनुशंसा कर विभाग से मंजूरी दिलाया था.
विज्ञापन
विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने कहा की प्रखंड मुख्यालय की महत्वपूर्ण सभी सड़को और नालियों को जल्द से जल्द प्राथमिकता के साथ बनाया जा रहा है. इस दौरान मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रवींद्र राम, अनिल सिंह, शिवानन्द तिवारी, ब्रजेश सिंह, अजित कुमार, मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, बब्लू राम, श्याम बिहारी प्रसाद, संतोष सिंह, अरुण सिंह व पीतांबर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.