
रांची। गांडेय विधायक सह सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का संगठन में पद बढ़ सकता है. बता दें कि 14 और 15 अप्रैल को रांची के खेलगांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की दो दिवसीय महाअधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार महाअधिवेशन के पहले दिन गांडेय विधायक को एक बड़ी जिम्मेवारी देने का फैसला लिया गया है. जानकारों की मानें तो कल्पना सोरेन को झामुमो का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
Advertisement
संभवत: मंगलवार को इसकी घोषणा की जा सकती है. बता दें कि पिछले साल हेमंत सोरेन के जेल में जाने के बाद कल्पना सोरेन मुखर हो कर उभरी थी. उन्होने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी राजनीतिक समझ का परिचय दिया था. पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होने पूरे प्रदेश में चुनावी सभा की थी और झामुमो को एक नयी दिशा थी.
Advertisement



