राज्य
स्व बृंद कुमार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे: पीडीजे


शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई.शोक सभा में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, द्वितीय संजय कुमार द्विवेदी, तृतीय एस डी मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत आनंद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार, डालसा सचिव शिवम चौरसिया, प्रभारी न्यायाधीश उत्कर्ष जैन, न्यायिक दंडाधिकारी एम एम मिश्रा,
वरीय अधिवक्ता संजय कुमार, सुनील कुमार, वी प्रसाद, मनोज गुप्ता, धीरेंद्र शुक्ला, संजय गुप्ता, उपेंद्र कुमार, मो मजहरूल हक, एलएडीसी दीपक मिश्रा, प्रवीण सिंह ,विकास कुमार एवं न्यायालयकर्मी राजीव उपाध्याय, जितेंद्र कुमार दुबे, रविकांत गुप्ता, अजीत दुबे, संतोष पंडित, नजीर निखिल कुमार, अजय चौधरी आदि ने भाग लिया.
इसके पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा भी स्व कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. संघ भवन में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई. उसके उपरांत अधिवक्तागण आज न्यायिक कार्यों से लगे रहें.