लातेहार। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जिले में लातेहार प्रखंड को स्वच्छ व सुंदर प्रखंड बनाना है. इसमें प्रखंड वासियों की सामुहिक भागीदारी आवश्यक है. श्री तिवारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसएलआरएम के तहत जल सहियाओं के सर्वे को ले कर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
विज्ञापन
उन्होने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में एसएलआरएम (सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) का शुभारंभ किया गया है. पिछले 19 फरवरी को दस न्यू टाउन हॉल में जल सहियाओं का दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया था. उन्होने बताया कि लातेहार पहला जिला है जहां एसएलआरएम कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
विज्ञापन
सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर एसएलआरएम के तहत पंचायत स्तर पर जल सहिया समूह की महिलाओं को सर्वे के लेकर के पांंच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, पंचायती राज ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर और जेएसएलएम के बीपीएम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
विज्ञापन
पहले फेस में नगर पंचायत लातेहार, मोगर धनकारा व परसही के जल सहियाओं का प्रशिक्षण कराया जा रहा है. दूसरे फेस में सभी पंचायत को शामिल किया जाएगा. सर्वे का काम सभी पंचायत में किया जाएगा.