cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

लातेहार जिला कामर्स में पूरे झारखंड में अव्‍वल

रांची। ‘शनिवार को झारखंड अधिविध परिषद (JAC)ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है.झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने रांची स्थित JAC सभागार से रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की. इस बार साइंस में 79.26% छात्र पास हुए हैं. जबकि कॉमर्स में  91.2% छात्र परीक्षा में सफल हुए. साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक 789 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थीं, जिसमें लाखों छात्र शामिल हुए थे. साइंस में 98634 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 78186 बच्चे सफल हुए हैं. साइंस में 79.26% बच्चों ने सफलता हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7% अधिक है.कॉमर्स में 22066 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 20285 बच्चों ने सफलता हासिल की है. बच्चों की सफलता का प्रतिशत 91.2% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में दो फीसदी अधिक है.कॉमर्स में 12829 बच्चों ने प्रथम श्रेणी, 7234 ने द्वितीय श्रेणी और 222 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है.  कॉमर्स में लातेहार जिला अव्वल रहा है.k ayurweda.jpg n

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.

  • फिर ‘इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

  • उसके बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button