लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि लातेहार विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए विकास की ओर अग्रसर है. उन्होने कहा कि जिले के विकास मे सामुहिक भागीदारी आवश्यक है. उपायुक्त 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.
विज्ञापन
इससे पहले उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. उन्होने गणतंत्र के मौके पर झंडोतोलन किया. उपायुक्त ने आगे कहा कि आज के ही देश का संविधान लागू हुआ था और हमें स्वतंत्र रूपे से रहने का अधिकार व अपने कतर्व्यों का बोध कराया गया था.
विज्ञापन
अपने संबोधन में उपायुक्त ने जिला की उपलब्धियां गिनायी. उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाया जा रहा है.
विज्ञापन
मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, झामुमो के संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समार्हता रामा रविदस के अलावा जिप सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, आफताब आलम आदि मौजूद थे.