alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

नीलगायों को महुआडांड़ में छोड़ने के विरोध में केंद्रीय जन संघर्ष समिति ने निकाला जुलूस

लातेहार। केंद्रीय जन संघर्ष समिति, लातेहार के तत्‍वावधान में मंगलवार को महुआडांड़ में एक जुलूस निकाली गयी.  इसका नेतृत्‍व समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने किया. श्री कुजूर ने बताया कि वन विभाग ने पलामू और गढ़वा क्षेत्र से एक हजार नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement

इसके विरोध में यह जुलूस निकाली गयी. जुलूस सरना भवन से प्रारंभ हुई और इसके बाद शास्त्री चौक और बिरसा चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जल, जंगल व जमीन हमारा है और वन विभाग मनमानी छोड़ो आदि के नारे लगाये.

Advertisement 

अनुमंडल कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया.  सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अगस्तुस मिंज ने व संचालन आदिवासी कांग्रेस जिला कमिटी के अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर ने किया. वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना ग्राम सभाओं की सहमति लिए ही नील गायों को महुआडांड़ में छोड़ने का निर्णय ले लिया गया है.

Advertisement 

इससे  स्थानीय समुदायों की आजीविका और पर्यावरण पर गंभीर गहरा असर पड़ेगा. उन्होंने नीलगायों को महुआडांड़ क्षेत्र में लाने की योजना तुरंत रद्द करने की मांग सरकार से की. सभा के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया.

Advertisement 

ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी ऐसा निर्णय न लिया जाए जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो. मौके पर जिला परिषद एस्टेला नगेशिया, केंद्रीय जन संघर्ष समिति के सदस्य मानिना कुजूर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button