राज्य
जन शिकायत निवारण में मंगरी देवी ने आवास योजना का लाभ देने की मांग की
Mangri Devi demanded housing scheme in public grievance redressal


अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका मिट्टी का बना अत्यंत जर्जर घर गिर चुका है, जिसके कारण ठंड के मौसम में उनके सामने रहने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित किया तथा नियमानुसार आवश्यक जांच करते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि पात्रता के आधार पर पीड़िता को आवास योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. आज के जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए जो मुख्य रूप से रोजगार , जमीन अधिग्रहण, भूमि विवाद संबंधी जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.
जन शिकायत निवारण के उपायुक्त ने समस्याएँ सुनने के बाद सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए समाधान करने का भरोसा दिया. जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की जा रही है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.