लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को जिले के मनिका प्रखंड का दौरा किया. डिग्री कॉलेज, मनिका का औचक निरीक्षण के क्रम में उन्होने पठन पाठन व कॉलेज में छात्र व छात्राओं को मिल रही मूलभूत सुविधाओं एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कॉलेज में क्लास रूम, लाइब्रेरी का अवलोकन किया. उपायुक्त ने आदिम जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय व औराटांड़, मनिका का औचक निरीक्षण के क्रम में बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने विद्यालय का भ्रमण किया और मध्याह्न भोजन, परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लिया.
Advrtisement
उपायुक्त ने इसके अलावा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, मनिका, राजकीय मध्य विद्यालय, सिंजो, मनिका, कस्तूरबा गांधी मनिका का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की उपलब्धता, पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. ग्राम सिंजों में पीडीएस डीलर लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह का औचक निरीक्षण किया. उन्होने दिए जा रहे राशन में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं उचित वजन समेत अन्य की जांच की. उपायुक्त ने मनिका में संचालित कल्याण गुरुकुल का निरीक्षण किया. कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य से गुरुकुल में संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम व प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं के प्लेसमेन्ट के बारे जानकारी ली. उन्होने ट्रेनिंग पूरी करके वापस आए बच्चों की सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया.
Advrtisement
उपायुक्त गुप्ता की अध्यक्षता में मनिका प्रखंड कार्यालय में मनिका प्रखंड अंतर्गत मनरेगा, अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की क्रम वार समीक्षा की गई. मनिका प्रखंड में मनरेगा से संचालित योजनाओं की गति को देख कर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनिका के कार्यों की जांच करने एवं स्पष्टीकरण कर हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मौके पर कल्याण विभाग के तहत 50 छात्र–छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया.
Advrtisement
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिका, अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.