LPS
alisha
राज्‍य

जेजेएमपी का उग्रवादी धराया

कई कांडों में फरार

Latehar,25 Dec.

लातेहार। जिला पुलिस ने जेजेएमपी के एक उग्रवादी दीपक उरांव उर्फ कार्तिक उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का उग्रवादी को मनिका के जोगनाटांड़ के पास देखा गया है. सूचना की सत्‍यापन कर एक छापामारी टीम का गठन किया गया.

Advertisement

टीम ने सूचना के आधार पर छापामारी की. छापामारी के क्रम में नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के पास एक व्‍यक्ति को संदिग्‍ध अवस्‍था में भागते हुए देखा गया. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. पकड़ में आने के बाद पूछने पर उसने अपना नाम दीपक उरांव उर्फ कार्तिक उरांव (35), पिता नरेश उरांव और पता मनधनिया, मनिका बताया.

Advertisement

एसपी ने बताया कि वह कई कांडों में वांछित था और फरार चल रहा था. उसके उपर न्‍यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी है. दीपक उरांव पर लातेहार थाना में कुल चार मामले दर्ज हैं. छापामारी में पुअनि सह थाना प्रभारी शशि कुमार के अलावा लातेहार थाना के पुअन‍ि राहुल कुमार, रामाकंत कुमार, मनोज कुमार व सरेंद्र कुमार महतो तथा थाना के सशस्‍त्र बल के जवान शामिल थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button