alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
मनिका

मेला हमारी सांस्‍कृतिक विरासत, सहेज कर रखना है: रामचंद्र सिंह

विधायक ने किया दो दिवसीय मकर संक्रांति मेला का उदघाटन

लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को मनिका प्रखंड के दो मुहान नदी शिव मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले मेला का उदघाटन फीता काट कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व का अपना एक अलग महत्‍व है.

Advertisement

इस अवसर यहां मेला लगता है. मेला हमारे सांस्‍कृतिक और सामाजिक विरासत है, इसे हमे सहेज कर रखना है. उन्‍होने कहा कि दो मुहान को पर्यटन स्‍थल के रूप में विक‍सित करने की मांग वर्षों से की जा रही है और वे भी इस प्रयास में हैं.

Advertisement

उन्‍होने कहा कि वे इसे ले कर मुख्‍यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मिल कर प्रस्‍ताव तैयार करायेगें. विधायक ने मेला परिसर घुम कर तैयारियों का जायजा लिया. लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी.

Advertisement

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, कामेश्वर प्रसाद यादव, विश्वनाथ पासवान, वृंद बिहारी प्रसाद यादव, संजय सिंह चेरो, सुजीत उरांव, नीरज कुमार यादव, तस्लीम अंसारी, अख्तर अंसारी, अकबर अंसारी, ओम प्रकाश यादव, कृष्ण यादव, मथुरा यादव, रोशन प्रसाद ,गणेश यादव, अरुण सिंह, सुरेंद्र भारती व अंजू यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button