लातेहार। घरेलु विवाद मे एक विवाहिता ने फांसी लगा कर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के इचाक पंचायत के नावाडीह ग्राम की है. मृतक महिला बलमती देवी (40) इचाक पंचायत के नावाडीह की रहने वाली थी और उसका ससुराल बरवाडीह में था. बीते दिनों उसका अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
विज्ञापन
इसके बाद महिला गुस्से अपने ससुराल बरवाडीह से वापस मायके नावाडीह चली आई. बाद में गत रविवार को ससुराल वाले के उसे मनाकर बरवाडीह वापस लेने के लिए आए थे. इस दौरान विवाद और उलझ गया. महिला अपने ससुराल जाने से मना कर दिया.
विज्ञापन
बाद में खाना खा कर सभी घर मे सो गये. सोमवार की सुबह जब देर तक महिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला था् परिजन उसे जगाने गये. दरवाजा खोलकर कमरे के देखा तो वह फांसी के फंदे से झूल रही है.
विज्ञापन
परिजनों ने आनन फानन में इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के तीन छोटे-छोटे हैं. बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है.