SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की निदेशक पर्षद की बैठक संपन्‍न

उपायुक्‍त की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी बैठक

लातेहार। समाहरणालय के सभागार में सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की निदेशक पर्षद की बैठक उपायुक्त सह सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ के अध्‍यक्ष उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई.  बैठक में सर्वसम्मति से सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ कार्यालय को सुचारु रूप से संचालन हेतु सुरेश कुमार, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप नामित करने का निर्णय लिया गया.

Advertisement

सहकारिता प्रसार पदाधिकारी में सुदर्शन प्रसाद को नामित किया गया. सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ का जिला प्रतिनिधि के रूप में सत्येंद्र कुमार यादव को गुप्त मतदान के पश्चात् बहुमत प्राप्त होने पर निर्वाचित घोषित किया गया.  उपायुक्त के द्वारा जिला में वनोत्पाद की सूची तैयार करने का निदेश दिया गया, ताकि उपज के आधार पर प्रोसेसिंग यूनिट का अधिष्ठिपन किया जा सके.

Advertisement

उपायुक्‍त ने कहा  कि धान की खेती लातेहार में अधिक मात्रा मे होती है. लेकिन  जिला में एक भी राईस मिल नहीं है. उपायुक्त के द्वारा सिद्धो – कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकरी संघ से राईस मिल का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला क़ृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो एवं कार्यालय के कर्मी तथा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button